- तू मत रोना चिड़िया रानी
- - महादेवी वर्मा
- (बाल कविता)
मित्रों, इस ब्लाग में आप साहित्य से जुड़ सकेंगे। यहाँ आप काव्य की प्रत्येक विधा से जुड़कर साहित्य का आनंद ले सकते हैं।
रविवार, 7 जून 2020
बया हमारी चिड़िया रानी!
शुक्रवार, 5 जून 2020
नीति के दोहे
- प्रेम न बाड़ी ऊपजै, प्रेम न हाट बिकाय।
- जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाहिं।
- जिन ढूँढा तिन पाइयाँ, गहरे पानी पैठ।
- बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
- साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
- बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि।
- अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप।
- काल्ह करै सो आज कर, आज करै सो अब्ब।
- निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय।
- दोस पराए देखि करि, चला हसंत हसंत।
- जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ग्यान।
- सोना, सज्जन, साधुजन, टूटि जुरै सौ बार।
- पाहन पुजे तो हरि मिले, तो मैं पूजूँ पहाड़।
ताते या चाकी भली, पीस खाए संसार।।
- काँकर पाथर जोरि कै, मस्जिद लई बनाय।
- संत कबीर
(दोहा)
आ: धरती कितना देती है
मैं हताश हो , बाट जोहता रहा दिनो तक ,
बाल कल्पना के अपलक पांवड़े बिछाकर ।
मैं अबोध था, मैने गलत बीज बोये थे ,
ममता को रोपा था , तृष्णा को सींचा था ।
अर्धशती हहराती निकल गयी है तबसे ।
कितने ही मधु पतझर बीत गये अनजाने
ग्रीष्म तपे , वर्षा झूलीं , शरदें मुसकाई
सी-सी कर हेमन्त कँपे, तरु झरे ,खिले वन ।
औ' जब फिर से गाढी ऊदी लालसा लिये
गहरे कजरारे बादल बरसे धरती पर
मैंने कौतूहलवश आँगन के कोने की
गीली तह को यों ही उँगली से सहलाकर
बीज सेम के दबा दिए मिट्टी के नीचे ।
भू के अन्चल मे मणि माणिक बाँध दिए हों ।
मैं फिर भूल गया था छोटी से घटना को
और बात भी क्या थी याद जिसे रखता मन ।
किन्तु एक दिन , जब मै सन्ध्या को आँगन मे
टहल रहा था- तब सह्सा मैने जो देखा ,
उससे हर्ष विमूढ़ हो उठा मै विस्मय से ।
देखा आँगन के कोने में कई नवागत
छोटी छोटी छाता ताने खडे हुए है ।
छाता कहूँ कि विजय पताकाएँ जीवन की;
या हथेलियाँ खोले थे वे नन्हीं ,प्यारी -
जो भी हो , वे हरे हरे उल्लास से भरे
पंख मारकर उडने को उत्सुक लगते थे
डिम्ब तोडकर निकले चिडियों के बच्चे से ।
निर्निमेष , क्षण भर मैं उनको रहा देखता-
सहसा मुझे स्मरण हो आया कुछ दिन पहले ,
बीज सेम के रोपे थे मैंने आँगन मे
और उन्ही से बौने पौधौं की यह पलटन
मेरी आँखो के सम्मुख अब खडी गर्व से ,
नन्हे नाटे पैर पटक , बढ़ती जाती है ।
तबसे उनको रहा देखता धीरे धीरे
अनगिनती पत्तो से लद भर गयी झाडियाँ
हरे भरे टँग गये कई मखमली चन्दोवे
बेलें फैल गई बल खा , आँगन मे लहरा
और सहारा लेकर बाड़े की टट्टी का
हरे हरे सौ झरने फूट ऊपर को
मैं अवाक रह गया वंश कैसे बढता है
यह धरती कितना देती है । धरती माता
कितना देती है अपने प्यारे पुत्रो को
नहीं समझ पाया था मै उसके महत्व को
बचपन में, छि: स्वार्थ लोभवश पैसे बोकर
रत्न प्रसविनि है वसुधा , अब समझ सका हूँ ।
इसमें सच्ची समता के दाने बोने है
इसमें जन की क्षमता के दाने बोने है
इसमें मानव ममता के दाने बोने है
जिससे उगल सके फिर धूल सुनहली फसले
मानवता की - जीवन क्ष्रम से हँसे दिशाएं
हम जैसा बोएँगे वैसा ही पाएँगे ।
- सुमित्रानंदन पंत
(कविता)
बुधवार, 3 जून 2020
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
हो गई है पीर पर्वत-सी
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।
- दुष्यंत कुमार
(कविता)